राजकुमार गुप्ता
मथुरा। शुक्रवार को रैपुराजाट के पास ग्वालियर वाईपास फ्लाईओवर के नीचे से थाना फरह क्षेत्र में परखम रोड़ से नगला चन्द्रभान को जाने वाली सड़क पर जलती कार में एक व्यक्ति का शव मिलने की घटना में थाना फरह पुलिस ने दो महिलाओं को आगरा के थाना सिकन्दरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। 26 फरवरी को जली हुई स्विफ्ट गाड़ी स्वामी विजय कुमार तोमर पुत्र युवराज सिंह निवासी मोचती कटरा सिकन्दरा जनपद आगरा के नाम पर पंजीकृत है। जिससे जानकारी करने पर पता चला कि इस गाड़ी को पुष्पेन्द्र पुत्र इन्द्रपाल निवासी कासगंज जो वर्तमान में एत्मादपुर पर रह रहा है और ट्रांसपोर्ट का काम करता है। गाडी को वाहन स्वामी द्वारा पुष्पेन्द्र को दिया गया था। ककरैठा को जाने की कहकर गाड़ी ले गया था। तथ्यों की गहनता से जांच की गयी तो पुष्पेन्द्र पुत्र इन्द्रपाल का सम्बन्ध लगभग पांच से छह माह पूर्व सिकन्दरा थाना क्षेत्र ककरैठा से एक युवती को भगा कर ले जाने का मुकदमा कायम हुआ था। जिसमें पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 328 भादवि की बढोत्तरी की गई थी। पुष्पेन्द्र से अनुतोष प्राप्त कर अग्रिम जमानत ले लिया था तथा लड़की पर साथ रहने का दबाव डाल रहा था। पिता अवधेश आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति का है जो पूर्व में थाना फरह के पौरी गांव की गैंग का सक्रिय सदस्य था। जिस पर अपहरण सहित कई अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। जिसमें आजीवन कारावास हुआ था। इसकी जमानत मृतक पुष्पेन्द्र द्वारा ही पैरवी कर करायी गयी थी। इसी बीच अवधेश ने अपनी पुत्री की शादी राजस्थान में तय कर दिया था। शादी को तोड़ने का मृतक पुष्पेंद्र दबाव डाल रहा था एवं अपने संबंधों की सूचना उसके ससुरालीजन को दे दी थी जिससे शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने