राजकुमार गुप्ता मथुरा।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाइस्कूल ( पूर्व माध्यमिक ) शिक्षक संघ द्वारा आज जिला बेसिक  शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन उपस्थिति देने के विरोध में तथा 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना आयोजित किया गया ।

 धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सोपा गया ।
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अतुल सारस्वत  ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों में कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए हैं सभी विद्यालयों में टैबलेट्स भी उपलब्ध नहीं कराई गई है तथा किसी भी विद्यालय में विभागीय आईडी  से डाटा और इंटरनेट उपलब्ध न होने के बावजूद भी जबरदस्ती डिजिटलाइजेशन करने एवं ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए जा रहे हैं ।

 शिक्षकों को डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है


उक्त का विरोध पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा किया जा रहा है । पूर्व में सितंबर 2023  में पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी जी को जब प्रेरणा एप की कमियों से अवगत कराया तब उनके द्वारा सभी अधिकारियों की प्रेरणा ऐप डाउनलोड करने के आदेश को निरस्त करा दिया था । किंतु 4 वर्ष बाद  द्वारा पुनः अपने निर्णय से मुकर  कर बिना आई डी , एवं डेटा उपलब्ध कराए  एप डाउनलोड करने तथा कार्यवाही का भय दिखाया जा रहा है ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अतुल सारस्वत ने कहा कि जब तक सभी विद्यालय को टेबलेट , मोबाइल सिम , विभागीय आईडी  इंटरनेट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा , सभी संसाधन उपलब्ध नहीं हो जाएंगे तब तक विद्यालय में उक्त आदेश का विरोध जारी रहेगा ।

 इस अवसर पर जिला महामंत्री ठाकुर लक्ष्मी नारायण जी ने कहा कि  शिक्षकों की  ऑनलाइन किया जाए , पुरानी पेंशन बहाल की जाए , प्रांतीय  उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत  ने कहा कि वेतनमान 1740 से 18105 की विसंगति दूर की जाए ।

कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत ने किया ।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, जिलाध्यक्ष अतुल, महामंत्री ठा. लक्ष्मीनारायण, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष नृत्यगोपाल दुबे,अरविंद शर्मा,सुजीत वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश गोस्वामी, मंत्री बलवीर सिंह, उपाध्यक्ष गौरव यादव, सुधीर सोलंकी, खुर्शीद अहमद, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिलाध्यक्ष अंजना शर्मा, ठा. हेमराज सिंह, मंत्री इन्द्रपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी गोवर्धन दास गुप्ता, टीएससीटी जिला संयोजक योगराज चाहर, विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी, यूटा जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर, विशाल पचौरी, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष खेम सिंह चौधरी, दुष्यंत सारस्वत, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष कंचन मेहता, नीलम गौड़ ने संबोधित किया।

इस अवसर पर
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से अरविंद शर्मा ,बदन सिंह यादव ,  नृत्य गोपाल दुबे, रविन्द्र चौधरी , राजेन्द्र छोकर , नीलम गौड़ ,रश्मि शर्मा , संजीव यादव , शिव पचौरी ,  हरीश चौधरी , के के सारस्वत , गीतम चौधरी , ज्योतिवीर सिंह , सिद्धार्थ कुमार , अनामिका , अनुपम कौशिक , राजीव तेहरिया , हेमंत कुमार , मुरारी लाल , मोहन प्रकाश , हेमंत शर्मा , नंद किशोर गुधेनिया , सुशेन्द्र मित्तल , शैलेन्द्र वार्ष्णेय , दुर्गपाल सिंग , दिनेश सिंह , चन्द्र भान सिंह , वैभव शर्मा , मोहन प्रकाश,अर्चना वर्मा,शक्ति वर्मा,
जितेन्द्र जोशी, हरीश शर्मा, जयपाल सिंह, उर्वशी त्रिपाठी, उपेन्द्र पांडेय, गौरव गोस्वामी, जितेन्द्र वर्मा, अवधेश सारस्वत, कौशल किशोर गौतम, बिजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र तिवारी हिन्दू जी
 आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभी शिक्षक संगठन एक मंच पर आए*
डिजिटाइजेशन के विरोध में बेसिक शिक्षकों के सभी संगठन एक ही मंच पर नजर आए। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित धरना में प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, महिला शिक्षक संघ, यूटा, टीएससीटी, शिक्षामित्र संघ, अनुदेशक संघ आदि सभी संघ मंच पर एक साथ नजर आए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने