देश की अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बोनांजा पोर्टफोलियो लिमिटेड का उत्तर प्रदेश के रीजनल आफिस का आज हुआ उद्घाटन
लखनऊ , 18 जनवरी 2024
लखनऊ , 18 जनवरी 2024
देश की अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बोनांज पोर्टफोलियो लिमिटेड का उत्तर प्रदेश के रीजनल आफिस का उद्घाटन आज दिनोंक 18.1.2024 को स्काई हाई चैम्बर पार्क रोड में सम्पन्न हुआ । लखनऊ के निवेशकों को इस आफिस से सभी सेवाएं स्टाक ब्रोकिंग, इंश्योरेश, म्यूचुअल फण्ड, बांड, पोर्ट फोलियो मेनेजमेन्ट सिस्टम इत्यादि में निवेश सलाह संत सुविधाएं प्रदान कि जायेगी ।
इस मौके पर बोनांजा उ०प्र० के सभी शाखा प्रबन्धक एवं बिजनेस पार्टनर एवं निवेशक उपस्थित में रहे।
कंम्पनी के जोनल हेड श्री रजत शर्मा ने आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया एन समस्त निवेशकों को उच्च गुणवत्ता एंव समस्त निवेशकों को उच्च गुणवत्ता एवं त्वरित सेवा समाधान का आश्वासन दिया और आन लाइन स्टाक प्रोडक्ट बिगुल का लांच किया।
भवदीय रजत शर्मा
7880716074
.jpeg)


.jpeg)

.jpeg)


.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know