मथुरा।महावन|थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिगम्बर सिंह पुत्र सुल्तान निवासी भौरा गौरवा थाना इगलास जनपद अलीगढ ने थाना पर सूचना दी कि दिनांक 18.01.24 को समय शाम करीब 07.15 पर जब वह गौशाला तिराहे से 200 मीटर गोकुल बैराज की तरफ जा रहा था तो मोटरसाईकिल सवार अज्ञात 04 व्यक्तियो द्वारा उसे तमंचा दिखाकर उसकी मो0सा0 रूकवाकर बैग में रखे टाटा कैपिटल फाईनेन्स प्राईवेट लिमिटेड के कलैक्शन के 01,04,066/- रूपये व एक अदद मोबाइल रियलमी लूट कर ले गये| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डे ने बताया कि इलाका पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके उच्चाधिकारियों के निर्देशन में ऑपरेशन त्रि नेत्र के अंर्तगत क्षेत्र के लगभग 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की जांच की लेकिन वादी की मो0सा0 के पीछे कोई भी दो मो0सा0 सवार 04 व्यक्ति घटना से काफी समय पहले व घटना के बाद दिखायी नही दिये । घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। जिसके आधार पर वादी मुकदमा को थाने पर पूछताछ हेतु बुलाया गया । वादी डिगम्बर सिंह से कडाई से पूछताछ की गयी तो वादी मुकदमा द्वारा अपने ऊपर कर्जा होने के कारण कलैक्शन के 01,04,066/- रूपये व एक अदद मोबाइल रियलमी मय बैग के स्वंय ही कर्जा उतारने के उद्देश्य से गबन कर लेना तथा मनगढंत कहानी बनाकर झूठी लूट की सूचना पुलिस को देना कबूल किया। वादी/अभियुक्त डिगम्बर सिंह पुत्र सुल्तान निवासी भौरा गौरवा थाना इगलास अलीगढ की निशादेही पर गौशाला तिराहा से लक्ष्मीनगर की तरफ जाने वाली सडक पर बन्द पडे ढाबा से घटना के दिनांक ही छुपाकर रखे गये 01,04,066/- रूपये व एक अदद मोबाइल रियलमी मय बैग के बरामद किये गये । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । लूट की घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा,थाना प्रभारी आशा चौधरी, स्वाट टीम उपनिरीक्षक अभय कुमार शर्मा आदि रहे|
थाना महावन पुलिस व स्वाट टीम ने लूट की झूठी घटना का किया पर्दाफाश,झूठी सूचना देने वाला ही निकाला शातिर,किया गिरफ्तार
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know