उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला अंतर्गत ग्राम पंचायत मानापार बहेरिया में स्थित जमीन पर हुऐ अवैध कब्जे को लेकर राजस्व विभाग द्वारा खाली कराने के बाद अवैध कब्जेदार के केयरटेकर व हल्का लेखपाल राजस्व निरीक्षक के बीच लेन-देन की बात को आडियो रिकार्डिंग वायरल होने से दोनों राजस्व कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय मानी जा रही है। हालांकि किसी पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। लेकिन उपजिलाधिकारीअवधेशराम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों राजस्व कर्मियों से मंगलवार को देर रात में पूछताछ की थी।अब इस मामले की जांच देवीपाटन के मंडल आयुक्त कर रहे हैं।यह प्रकरण विकास खण्ड उतरौला अंतर्गत ग्राम पंचायत मानापार बहेरिया का है। यहां के निवासी नूर मोहम्मद अपने रोज़ी के लिए विदेश दुबई में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं और अपना नव निर्मित मकान के ज़मीन की पैमाइश तहसीलदार की देखरेख में राजस्व टीम के द्वारा कराई गई थी।इस दौरान लगभग 40 फिट जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया था। इसी अवैध कब्जे के निर्माण को लेकर अवैध कब्जे को न गिराने के शर्त पर तीन लाख रुपऐ की मांग भू स्वामी के केयरटेकर से की गई थी, राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल ने अपर जिलाधिकारी बलरामपुर, उपजिलाधिकारी उतरौला व तहसीलदार को मैनेज करने के लिए दो लाख व एक लाख रुपये कानूनगो और लेखपाल दोनों के लिए मांगे थे। हालांकि अवैध निर्माण पिछले बुधवार को खाली करा लिया गया था। लेकिन आडियो रिकार्डिंग वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल राजेश वर्मा व राजस्व निरीक्षक राम जी लाल को बुलाकर पूछताछ की। उपजिलाधिकारी का कहना है कि इस प्रकरण में किसी ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है इस प्रकरण का पूरा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know