महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा बाल एवं किशोर श्रमिकों का अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान चलाए जाने के संदर्भ में *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में तथा *पुलिस उपाधीक्षक श्री दर्वेश कुमार (नोडल अधिकारी) बलरामपुर* के मार्गदर्शन में जनपद बलरामपुर में बालश्रम/भिक्षावृत्ति रोकथाम, बचपन बचाओ व नशे के विरुद्ध अभियान व ऑपरेशन कवच के अंतर्गत बॉर्डर सिक्योरिटी सर्वे में अंकित सुरक्षा संबंधी बिंदुओं के अंतर्गत श्री सुभाष विश्वकर्मा प्रभारी थाना ए0एच0टी0यू0 मय टीम थाना ए0एच0टी0यू0 द्वारा थाना हरैय्या बलरामपुर स्थित कस्बा क्षेत्र महमूदनगर में *बालश्रम/ भिक्षावृत्ति रोकथाम, बचपन बचाओ व नशे के विरुद्ध* अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया।
 चेकिंग अभियान के दौरान भट्ठा, होटल, ढाबा , वर्कशॉप आदि की चेकिंग की गई तथा उनके मालिकों को हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है ।

   हिन्दी संवाद न्यूज़ से
     रिपोर्टर वी. संघर्ष
       9140451846
         बलरामपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने