औरैया // जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के परिसर में प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से खानपान की चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए शासन स्तर से कैंटीन स्थापित करने की योजना बनाई गई। इसके पीछे की मंशा मरीजों, तीमारदारों व चिकित्सीय स्टाफ को सुविधा मिलने के साथ ही स्वयं सहायता समूह को महिलाओं को रोजगार दिलाने की थी,शासनादेश के बाद इनका संचालन शुरू कराया गया, लेकिन बाद में प्रेरणा कैंटीनें बंद हो गई। अब महज चंद स्थानों पर ही ये कैंटीन बची हैं। रोजगार देने का प्रयास जहां हवा हवाई हुआ है, वहीं प्रेरणा कैंटीन के जरिये लोगों को मिलने वाली सुविधा भी बंद है। परिसर में व्यवस्था देने के बजाय बाहर के चक्कर लोगों को काटने पड़ रहे है 50 शैया जिला अस्पताल समेत अजीतमल, अयाना व अन्य सीएचसी पर कैंटीन का अभाव है हालांकि अछल्दा व बिधूना सीएचसी में वर्तमान समय में कैंटीन का संचालन किया जा रहा है,50 शैया जिला अस्पताल में प्रेरणा कैंटीन बंद,शासन के निर्देश पर तत्कालीन सीएमएस राजेश मोहन गुप्ता की प्रभावी पहल के चलते जिला अस्पताल में प्रेरणा कैंटीन खुली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिला,उद्घाटन में जिले के प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, लेकिन समय के साथ कैंटीन बंद हो गई अब मरीजों से लेकर तीमारदारों को बाहर का रुख करना पड़ता है सीएमएस डॉ. मंजू सचान ने बताया कि कोरोना काल से पहले प्रेरणा कैंटीन खुली थी छह माह तक ठीक से संचालन भी हुआ आय कम होने की वजह से स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालन बंद कर दिया गया यदि कोई इच्छुक मिलता है तो उसे मौका दिया जाएगा बिधूना सीएचसी परिसर में खुली प्रेरणा कैंटीन। संवाद बिधूना व अछल्दा में चल रही प्रेरणा कैंटीन स्वयं सहायता समूहों की ओर से बिधूना व अछल्दा सीएचसी परिसर में प्रेरणा कैंटीन का संचालन कराया जा रहा है सुबह से लेकर शाम तक पहुंचने वाले मरीजों, तीमारदारों व स्टाफ को पर्याप्त सहूलियत मिल रहीं हैं,हालांकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की माने तो यहां कुछ खास इनकम नहीं हो रही है अयाना में खुलने के बाद बंद हो गई प्रेरणा कैंटीन अयाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वयं सहायता समूह की ओर से प्रेरणा कैंटीन का संचालन शुरू कराया गया, जो इन दिनों बंद है संचालिका गीता ने बताया कि कैंटीन में कोई खास इनकम न होने की स्थिति में बंद करना पड़ गया, वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि कैंटीन का संचालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने