निविदाकर्मी और सहायक अभियंता ने बिल घोटाला कर की लाखों की धन उगाही

llसंवाददाता–विजय शंकर दुबेll

चिनहट डिवीजन में 12 वर्षों से जमे निविदाकर्मी बरकत अली और सहायक अभियंता पवन कुमार मिश्रा के लिए विद्युत बिलों में हेराफेरी कर लाखों की धन उगाही कर अपनी जेब भरना आम बात हो गई है |
 चिनहट विद्युत खण्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र राम आसरे पुरवा गोमतीनगर विस्तार में विद्युत बिल में हेराफेरी कर विभाग को लाखों का चूना लगाने का एक और मामला प्रकाश में आया है 

सूत्रों के अनुसार उपभोक्ता अमिता सिंह के नाम पर पचास किलोवाट का वाणिज्यक कनेक्शन है उपभोक्ता का विद्युत बिल 10 फरवरी 2022 को मीटर रीडिंग 13654 जिसकी देय राशि एक लाख पैंतालीस हजार छः सौ सात रुपए और भुगतान की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2022 थी जिसे सहायक अभियंता पवन कुमार मिश्रा और निविदाकर्मी बरकत अली ने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर मल्टी फैक्टर कम कर बिल की भुगतान राशि एक लाख पैंतालीस हजार को घटाकर 114127 रुपए अग्रिम भुगतान दिखाकर अपनी जेब भरने का काम किया। इसी क्रम में रसूलपुर शादाब चिनहट निवासी कय्यूम की मीटर रीडिंग 9335 भुगतान राशि 34144 रूपये देय तिथि 17 फरवरी 2022 का मल्टी फैक्टर कम कर मीटर रीडिंग 1546 और देय राशि 1591रूपये कर दी गई । 

अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहे इतने बड़े खेल से आधिकारी अनभिज्ञ नही है लेकिन सब कुछ जानते हुए भी खण्ड के अधिकारी सहायक अभियंता पवन कुमार मिश्रा और भ्रष्ट निविदाकर्मी बरकत अली को संरक्षण दे रहे है कई शिकायतों के बावजूद भी इन भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई यहां तक कि अब तो चिनहट विद्युत खण्ड के अधिशासी अभियंता खालिद सिद्दीकी ने भ्रष्ट कर्मियों को पूरी तरह आश्वस्त कर दिया कि कुछ भी करो कोई कार्यवाही नहीं होगी उच्चाधिकारियों के संरक्षण में भ्रष्टाचारियों का धंधा खूब फल फूल रहा है जिसका परिणाम यह है कि आए दिन एक नया बिल घोटाला उजागर हो रहा है और जांच कछुए की चाल चलती रहती हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाती। 

निविदा कर्मी बरकत अली और सहायक अभियंता पवन मिश्रा की जोड़ी बंटी बबली की तरह चिनहट डिवीजन में बिलों की हेराफेरी के लिए जानी जाने लगी है। 

बंटी बबली ( निविदा कर्मी बरकत अली और सहायक अभियंता पवन मिश्रा) की जोड़ी इतनी शातिर दिमाग है कि विभाग इनका बाल भी बांका नहीं कर पा रहा लेकिन इस जोड़ी के कारनामे लगातार एक एक करके सामने आने शुरू हो गए हैं 

देखना यह है कि इन खुलासों पर उच्चाधिकारी कब संज्ञान लेंगे और इस जोड़ी पर कार्यवाही होगी या इस बार भी जांच ठंडे बस्ते में चली जायेगी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने