औरैया // जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा की, जिलाधिकारी ने खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की अवर अभियंता के के राठौर चपटा, अजय कुमार श्रीवास्तव भगौतीपुर तथा दीपक कुमार राम देवरपुर को हटाए जाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के अधशाषी अभियंता को निर्देश दिए एवं अवर अभियंता शिवदत्त अयाना एवं सतीश कुमार जायसवाल कंचौसी को कार्य में प्रगति न लाने पर कारण बताओं नोटिस दिया जाए, जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष्य राजस्व वसूली, आरसी का मिलान तथा टर्न अप काम है बढ़ाने के लिए निर्देश दिए साथ ही बिलिंग प्रतिशत व्यवसायिक के अनुरूप सही किए जाने को कहा, उन्होंने विद्युत संबंधी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने को कहा इस अवसर पर विजिलेंस टीम द्वारा की गई कार्रवाई व उसके अनुरूप दर्ज एफ आईआर की भी जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि यदि बिल रीडर द्वारा बिलिंग गलत की जा रही है तो उसकी जांचकर उसके विरुद्ध एफ आईआर दर्ज कराई जाए जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो उन्होंने समीक्षा के दौरान बिल जमा न करने पर संबंधित अवर अभियंता द्वारा काटे गए कनेक्शनों की बारी-बारी से जानकारी से प्राप्त की और निर्देश दिए कि राजस्व वसूली शत प्रतिशत पूर्ण की जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि 413 ग्रामों में केबिल आदि का कार्य किया जाना निर्धारित है जिसमें पूर्ण किए गए कार्यो से संबंधित ग्रामों की सूची उपलब्ध कराये जिससे कराये गये कार्यो का सत्यापन कराया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने