साल में एक बार यमराज की भी होती है पूजा, रामनगरी अयोध्या में दीपावली के तीसरे दिन यम द्वितीया को होती है यमराज की पूजा, जमथरा घाट पर होती है यमराज की पूजा, यम द्वितीया के दिन जमथरा घाट पर लगता है यम द्वितीया का मेला, यमराज से भय मुक्त होने के लिए की जाती है यमराज की पूजा, पौराणिक मान्यता के अनुसार माता सीता से जमथरा घाट पर यमराज ने प्राप्त किया था तपोवस्थली।
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत टीन शेड के कमरे में लोहे के पाइप से लटका मिला शव, पुलिस के मुताबिक युवक ने की आत्महत्या, थाना तारून के घूरी टीकर गांव का मामला, जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुका है मृतक सुरेश गौतम,आर्थिक तंगी से आत्महत्या करने की आशंका।
अयोध्या।
रामनगरी में भीषण सड़क हादसा, सरयू के पुराने पुल पर मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत,दोनों शवों को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस, दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो को पुलिस ने मौके पर लिया हिरासत में, ड्राइवर मौके से हुआ फरार, देवी प्रसाद पुत्र रामप्यारे निवासी परसरामपुर बस्ती पंचम पुत्र अज्ञात निवासी बस्ती की घटना में हुई मौत, अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के पुराने सरयू पुल का मामला।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know