मथुरा। मथुरा में बढ़ते हुए सड़क हादसों को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में जागरूक करने निकले पर्वतारोही दल के टंक चौराहे मथुरा पर पहुंचे ने पर दल का एआरटीओ प्रवचन लक्ष्मण प्रसाद ,यात्री कर अधिकारी नीलम, समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने संयुक्त रूप से दुपट्टा पहन कर फूल का गुलदस्ते भेंट करके किया स्वागत ! पर्वतरोही दल के साथ बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश,परिवहन विभाग ,यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से टेक चौराहे पर यातायात नियमों को लेकर अभियान चलाया ! इस अभियान में बाल सिने कलाकार आकर्ष दत्त चतुर्वेदी ने शामिल होकर हेलमेट न लगाने वाली टू व्हीलर वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट को लगाकर टू व्हीलर चलाने की अपील की साथ ही समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहन चालकों को दुपट्टा पहन यातायात नियमों का पालन करनी अपील की ! एआरटीओ प्रवर्तन लक्ष्मण प्रसाद ने कहा जब भी आप वाहन चलाएं यातायात नियमों का पालन जरूर करें जिससे सड़क हादसे नहीं होंगे और लोगों की जान नहीं जाएगी ! यात्री कर अधिकारी नीलम ने महिलाओं से अपील की के आने वाला त्यौहार रक्षाबंधन है इस बार महिलाएं अपने भाइयों को कलाई पर राखी बांधते समय हेलमेट के प्रति जागरूक करें जिससे सड़क हादसों में किसी भाई की जान नहीं जाए क्योंकि सड़क हादसों में हेलमेट न लगने से अधिकतर लोगों की जान चली जाती है ऐसा ना हो इसके लिए आप सब लोग हेलमेट के प्रति जागरूक हो ! समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा पिछले 12 वर्षों में हमारी समिति अब तक लाखों लोगों को जागरूक करते हुए 3000 से अधिक हेलमेट लोगों में बांट चुकी है और आगे भी निरंतर यह प्रयास जारी रहेगा ! जागरूकता अभियान में मथुरा यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, विकास खत्री, विकास दत्त चतुर्वेदी, अरुण चौधरी के साथ परिवहन विभाग यातायात पुलिस कर्मी रहे शामिल !
मथुरा: सड़क पर चलते समय लोग करें यातायात नियमों का पालन :एआरटीओ प्रवर्तन लक्ष्मण प्रसाद
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know