

हरदोई के ग्राम मैकपुर परगना पछोहा विकास खंड भरखनी तहसील शाहाबाद में आज ग्राम में सहाबुद्दीन व सावीर पुत्रगण मोहम्मद शेर के खेत में खुदे गड्डे में मोहमद सावीर के पुत्र सद्दाम उम्र 14 वर्ष और अजमत उम्र 11 वर्ष तथा पडोसी शौकीन की पुत्री खुशनुमा उम्र 12 वर्ष और मुस्तकीन पुत्र शौकीन उम्र 10 वर्ष की डूबने से मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने उक्त ग्राम का भ्रमण किया तथा शोकाकुल परिवार को संत्वना दी तथा जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से 4.0 लाख रू0 प्रति मृतक परिवार को सहायता राशि दिये जाने की संस्तुति की तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिए जाने निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये. । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम तथा तहसीलदार एवं सीओ शाहाबाद ने जिलाधिकारी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को राशन दिलवाया गया, अंत्योदय कार्ड बनवाये जाने हेतु ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रस्ताव भी तत्काल करवा गया। तथा पीड़ित परिवार परिवार जन की को सरकार के तरफ से 4.0 लाख प्रति मृतक व्यक्ति के आधार पर सहायता राशि दिए जाने की संस्तुति की गई तथा पीड़ित परिवार को यथा संभव अन्य सरकारी सहायता नियमानुसार दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know