जौनपुर। लिंक पर पांच रूपए भेजते ही खाते से उड़ा दिया अट्ठारह हजार
खुटहन,जौनपुर। इमामपुर गांव निवासी एक युवक मंगलवार की शाम धोखाधड़ी का शिकार होकर अपने बैंक खाते से अट्ठारह हजार रुपए गंवा बैठा। बुधवार को उसने थाने में अज्ञात ठगबाजो के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
गांव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा के व्हाट्सएप पर संदेश आया कि हम पासपोर्ट कोरियर सेवा से है। मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया था। उसने कहा कि दिए गए लिंक पर आप तुरंत पांच रुपए भेजिए तभी आप तक पासपोर्ट पहुंच पाएगा। राजकुमार ने दिए गए लिंक को खोल उसके मुताबिक पांच रुपए मोबाइल बैंकिंग से भेज दिया। देर रात उसकी मोबाइल पर अट्ठारह हजार चार सौ निन्यानबे रूपये डेविड का मैसेज आ गया। सुबह दस बजते ही वह भागकर यूबीई शाखा तिघरा पहुंचा। जहां उसे पुलिस थाना पर जाने की सलाह दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know