++ डॉ0 आलोक श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ++
*अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नहीं बंद हो रही अवैध गांजे की बिक्री*
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे अवैध गांजा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है। राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अजय सिन्हा अयोध्यावासी ने अफसरों को ऑनलाइन शिकायती पत्र देकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है।
पावन धर्म नगरी अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के (मछली मंडी ,जमथरा, नाका, सिविल लाइन ,जेल के पीछे इत्यादि) जगहों पर खुलेआम गांजा की बिक्री की जा रही है। इससे नई पीढ़ी के बच्चों के भविष्य भी गर्त में जा रहा है। कम उम्र के बच्चों को बनाते हैं अपना शिकार चंद रुपए के लालच में करते हैं उन्हें बर्बाद!
महामंत्री अजय सिन्हा ने कहा अगर जल्द से जल्द अयोध्या में नहीं बंद हुई गांजे की बिक्री तो मुझे आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा अपने समर्थकों के साथ क्योंकि मैं आस्था से जुड़ी नगरी अयोध्या को शर्मसार होते नहीं देख सकता है यहां की हुआ काफी हद तक बर्बाद हो रहे हैं, अतः मैं पुलिस प्रशासन से निवेदन करता हूं कि कृपया कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर इन अवैध गांजा कारोबारियों को जेल भेज आवश्यक कार्यवाही करें!
*द्वारा प्रेषित*
अजय सिन्हा
महामंत्री
राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know