औरैया // अयाना भोगनीपुर निचली नहर में रविवार को टकपुरा नहर पुल के नीचे पानी में मृत मवेशियों के शव के साथ अज्ञात युवक का शव उतराता दिखने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया और शव मिलने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीतमल, थानाध्यक्ष अयाना मौके पर पहुंचे जहां कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकलवाया इसके बाद उसकी शिनाख्त न होने के कारण शव को मोच्युर्री में रखवा दिया जबकि नहर में मृत मवेशियों के शवों को पुलिस ने बाहर नहीं निकलवाया अयाना थाना क्षेत्र के टकपुरा नहर पुल पर रविवार सुबह निकले राहगीरों ने नहर के पानी में मृत मवेशियों के बीच झाल में एक अज्ञात युवक का शव उतराते देखा जिस पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष अयाना जितेंद्र यादव, मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे पानी का बहाव तेज होने के कारण पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकालवाया, लेकिन नहर में फंसे पांच अन्ना मवेशियों समेत तीन बकरियों के शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका युवक का शव को देखने से वह करीब तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है पुलिस ने शव की आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका इससे पूर्व पुलिस ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की, ताकि शिनाख्त हो सके सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि भोगनीपुर नहर में टकपुरा के पास अज्ञात शव मिला है जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष प्रतीत होती है मृतक युवक के शरीर पर और नीली सफेद चेक शर्ट व दाहिने हाथ में कलावा बंधा है सीमा विवाद में नहीं निकाले गए मृत मवेशियों के शव रविवार को टकपुरा नहर में मवेशियों के शव के साथ एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची अयाना थाना पुलिस ने मृतक युवक का शव तो बाहर निकाल लिया, लेकिन मवेशियों के शव अजीतमल कोतवाली की सीमा में होने की बात कहकर शव बाहर नहीं निकाले इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि मृत मवेशियों के शव अजीतमल कोतवाली की सीमा में फंसे हैं उन्हें कोतवाली पुलिस बाहर निकलवाएगी उधर कोतवाली निरीक्षक सत्य प्रकाश अजीतमल ने बताया कि वह अयाना क्षेत्र में नहर में मिले थे जिसके चलते उन्हीं ने ही निकलवाए होंगे फिलहाल दोनों के बीच सीमा विवाद के कारण शव नहर के पानी में पड़े रहे नहीं निकाले गए पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने