सातवें चरण के निर्वाचन हेतु 03 विधान सभा सीटों, 383-चकिया (अ0जा0), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) के लिए कल अपरान्ह 04ः00 बजे के बाद से तथा शेष 51 विधान सभा सीटों में कल सायं 06ः00 बजे के बाद से प्रचार-प्रसार पर लगेगी रोक

पोलिंग बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश

सातवें चरण में 09 जिलों की 54 विधान सभा सीटों
के लिए 07 मार्च को होगा मतदान

03 विधान सभा सीटों, 383-चकिया (अ0जा0), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) के लिए अपरान्ह 04ः00 बजे तक, शेष 51 विधान सभा सीटों में    सायं 06ः00 बजे तक होगा मतदान

लखनऊ: दिनांक: 04 मार्च, 2022
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सातवें चरण का निर्वाचन आगामी 07 मार्च, 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं। सातवें चरण में प्रदेश के 09 जनपदों की 54 विधान सभाओं के लिए प्रातः 07ः00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। 03 विधान सभा सीटों, 383-चकिया (अ0जा0), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) के लिए  अपरान्ह 04ः00 बजे तक, शेष 51 विधान सभाओं में सायं 06ः00 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है। सातवें चरण के 09 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा। सातवें चरण के निर्वाचन हेतु 03 विधान सभा सीटों 383-चकिया (अ0जा0), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) में 05 मार्च, 2022 को अपरान्ह 04ः00 बजे के बाद से तथा शेष 51 विधान सभा सीटों हेतु 05 मार्च को सायं 06ः00 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी और यह रोक सातवें चरण का मतदान समाप्त होने तक अर्थात्् 48 घण्टे तक प्रभावी रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्गत निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार 07 मार्च को सातवें चरण की जिन 54 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (अ0जा0), 352-मेहनगर (अ0जा0), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (अ0जा0), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (अ0जा0), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (अ0जा0), 373-जखनियां (अ0जा0), 374-सैदपुर (अ0जा0), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (अ0जा0), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (अ0जा0), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (अ0जा0), 395-छानबे (अ0जा0), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबटर्््सगंज, 402-ओबरा (अ0ज0जा0) एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधान सभा सीट हैं।
श्री शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने हेतु प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
--------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने