हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट

उतरौला बलरामपुर
   विधानसभा उतरौला में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है, 245 मतदान केंद्रों के 487 बूथों पर 432066 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की जा चुकी है पूरे विधानसभा क्षेत्र में तीन जोनल मजिस्ट्रेट और 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, अति संवेदनशील बूथों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट मतदान शुरू होने से लेकर EVM सील होने तक तैनात रहेंगे, अमारे भरिया, नगर पालिका पाठशाला आर्य नगर राजकीय दीक्षा विद्यालय, गांधीनगर पाठशाला, मो युसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज, स्कॉलर एकेडमी, पूर्णिया जाट, Chaprahiya, गोकुलमाफी, मझौवा कुरथूआ, बदलपुर बनघुसरा, धरहरा, मानापार बहेरिया, पिरैला माफी, अमिया देवरिया द्वितीय, रैगाइ, गायडीह रमवा पुर कलां, भीतवरीया, सेखुइया बडहरी डुडूहिया मसजिदिया नंदौरी भरवलिया ग्राम है, सहायक निर्वाचन अधिकारी /उप जिलाअधिकारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि रेहरा, गेदास, व उतरौला विधानसभा क्षेत्र के सभी 487 मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने के साथ गांव और नगरों में पैरा मिलिट्रीफोर्स का भ्रमण कराया जा चुका है शांति पूर्ण मतदान के लिए हर ग्राम पंचायतों में संभ्रांत जनों के साथ बैठक की जा चुकी है, मतदाताओं को डराने व प्रलोभन देने की कोशिश करने वालो पर नजर रखने के लिए ग्राम प्रहरियों के साथ खुफ़िया इकाइयों को सतर्क कर दिया गया है, विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड गेंडास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत भरवलिया गांव के लगभग 1200 मतदाताओं के लिए पोलिंग पार्टी नाव से जाएगी, राप्ती नदी पर पुल ना होने के कारण हमेशा नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लेते हैं, 5000 से अधिक की आबादी वाले गांव में पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा तक के चुनाव में मतदान कर्मियों को नाव से ही जाना पड़ता है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने