असगर अली रिपोर्ट
उतरौला(बलरामपुर)

उतरौला के मोहल्ला रफी नगर स्थित बाबा हज़रत ख्वाज़ा हसन जैनुल्लाह शाह शफी का 121वां तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज़ सोमवार सुबह मज़ार शरीफ के गुश्ल के साथ हुआ। दोपहर लंगर खानी में भारी संख्या में जायरीनों व अकीदतमंदों ने लंगर खाया। 
दोपहर बाद कमेटी अध्यक्ष महफूज़ गनी के जेरे कयादत में मज़ार शरीफ से गागरो चादर का जुलूस निकाला गया। गागर व चादर का जुलूस दरगाह से हाटन रोड होता हुआ शाहजहानी शाह रहमतुल्लाह अलैही दरगाह, मलंग शाह बाबा की मजार पर पहुंचा। वहां से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से, नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ राजा बाजार के सामने वाली गली से वापस बाबा ख्वाजा हसन जैनुल्लाह शाह शफी की मज़ार पर चादर पोशी करने के बाद पहले दिन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 
जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। उन्होंने मजार शरीफ पर फातिहा पढ़कर देश में अमन-चैन की दुआ भी मांगी। कमेटी अध्यक्ष महफूज गनी ने बताया कि सोमवार रात को तकरीर प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर सहित बाहरी नात खान व मुकर्रिर दीनानाथ पड़ेंगे वह इस्लामी तकरीर करेंगे। इस दौरान कमेटी सदस्य तफ्ज्जुल हसन,तजम्मुल हसन, जावेद आलम, अयूब हाशमी, करीम, अरबाज, साबिर, समीर, आरजू, मैनुद्दीन, रहीमुल हसन, सद्दाम हाशमी समेत भारी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने