पाटनदीन गुप्ता

राम चन्दर वर्मा
लल्लू राम



पारस राम


असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला(बलरामपुर) होली के त्यौहार पर महंगाई लोगों को रूला रही है।खाद्य सामग्री महंगी होने से आम आदमी का त्यौहार पर बजट बिगड़ गया है।वनस्पति और रिफाइंड पिछली होली से 50रूपये महंगा हुआ है जिससे त्यौहार से पहले आम आदमी के बजट पर असर पड़ा है।
     होली के त्यौहार पर वनस्पति ,रिफाइंड,सरसो का तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री महंगी हुई है। होली के त्यौहार पर मेवा पर भी महंगाई का असर पड़ा है गरी 230रूपये,किसमिस 360,चिरौंजी 1400,माखाना 600रूपये किलो में बिक रहा है लोगों का कहना है कि महंगाई बेतहाशा बढ़ने से सबसे ज्यादा असर रोजाना कमाकर खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों व मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है।वहीं दुकानदारों का‌ तर्क है कि बनस्पति के दाम कंपनियों ने बढ़ाये हैं वनस्पति एक साल में 60रूपये महंगा हुआ है जब थोक में माल महंगा मिल रहा है तो खुले बाजार में महंगा बेचना मजबूरी है।वनस्पति और अन्य खाद्य सामग्री महंगा होने से बाजार फर असर पड़ा है आम आदमी त्यौहार पर खरीदारी में कटौती कर रहा है जिससे बिक्री पर असर पड़ रहा है।पारस राम व पाटन दीन  बताते हैं कि होली के त्यौहार हम जैसे रोजाना कमाने खाने वाले काफी परेशान हैं सरसो तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री महंगा होने से बजट बिगड़ गया है।लल्लू राम व राम चन्दर कहते हैं कि सरकार को महंगाई पर रोक लगानी चाहिए महंगाई का सबसे ज्यादा असर रसोई पर पड़ता है त्यौहार पर खरीदारी करना अब मुश्किल हो गया है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने