नीट साल्वर के जरिए पास कराने वाले गिरोह में शामिल एक डॉक्टर को सारनाथ पुलिस और कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित में लखनऊ के काकोरी थाने के वसन्त कुंज के आम्रपाली निवासी डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह है। उसको लखनऊ से ही गिरफ्तार किया गया।वह पहले भी ठाकुरगंज और काकोरी थाने से जेल में जा चुका है। पूछताछ में डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि वह अपने साथी डॉ शरद सिंह, डॉ. ओसामा, डॉ.अफरोज के माध्यम से वाराणसी के कन्हैयालाल के संपर्क में था। नीट परीक्षार्थियों के फॉर्म भरवाए थे। नीट परीक्षार्थियों के लिए सॉल्वर पीके उर्फ नीलेश और विकास कुमार निवासी पटना आदि उपलब्ध कराते थे।

उसके कब्जे से विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट, कैंडीडेट्स के विभिन्न विभिन्न राशियों के चेक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। नीट परीक्षा से संबंधित एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर गैंग के सदस्यों के विरुद्ध नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने