*पचास विख्यात फिल्म निर्माता, निदेशक, अभिनेता व गायकों को अयोध्या महोत्सव ने किया सम्मानित*


*अयोध्या*

अवध की संस्कृति, परम्पराओं व जीवन शैली को फिल्मों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने 50 विख्यात निर्माता, निदेशक, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, गायकों को अयोध्या महोत्सव में सम्मानित किया गया।
      महोत्सव में अवध सिने अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय रहे। सिने अवार्ड फिल्मी सितारों को देखने के लिए लोगां की भारी भीड़ उमड़ी। अयोध्या आयडल गैंड फिनाले व समापन समारोह के साथ अयोध्या युवा कुम्भ भी महोत्सव में आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला व विशिष्ट अतिथि अंकित शुक्ला व प्रेक्षा त्रिपाठी रही।
     अयोध्या महोत्सव न्याय के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मानित होने वाले फिल्मी कलाकारों में संजय पाण्डेय अभिनेता, राजेश मौर्य अभिनेता, आकांक्षा सिंह अभिनेत्री, ओम प्रकाश सिंह, मुन्ना सहारा, आशीष अग्रवाल, मयंक दूबे, अरविंद अग्रवाल, देश दीपक मिश्रा, जर्नादन पाण्डेय बब्लू, मोहित राज, आशीष यादव, सीपी भट्ट, इन्द्रेश त्रिपाठी, रतन कालिया, मो फैज सद्दान निर्माता/अभिनेता, शशिनाथ दूबे निर्माता, मुकेश सिंह दादा संगीत निदेशक, सत्येन्द्र सिंह डायरेक्टर, चिंटू सागर गायक अभिनेता, जसवंत कुमार निर्माता/अभिनेता, संतोष श्रीवास्तव डायरेक्टर/अभिनेता, धर्मेन्द्र वर्मा निर्माता, सुल्तान अंसारी निर्माता, ब्रजमोहन तिवारी गायक, अतुल श्रीवास्तव, अवधेश वर्मा सहित 50 कलाकारों शामिल हैं। उन्होने बताया कि अयोध्या आयडल व गैंड फिलाने समारोह में प्रयागराज से नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव, प्रतिभा पांडे, शाहजहांपुर से मनीषा दीक्षित, सोनभद्र से रिचा निषाद, गोंडा से सुनील कुमार आनंद, किस्मत अली, पवन कुमार, अंबेडकर नगर से अंजू यादव, अयोध्या से आशा गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, प्रीति तिवारी, खुशबू जायसवाल, कंचन लता, राम सुंदर प्रजापति, डॉ अमरीश श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, राम अशीष, अनुज श्रीवास्तव, प्रीति विश्वकर्मा, कामिनी शर्मा, कंचन मौर्य, बस्ती से प्रवीण कुमार, कोलकाता से धीमान भट्टाचार्य, राजस्थान से सुबोध रंजन शर्मा उत्तराखंड से डॉ अर्चना चौहान, मुरादाबाद से डॉ प्रेमलता कश्यप, कर्नाटक से डॉ छाया कुमारी उड़ीसा से कृति कृष्णा पांडा दिल्ली से डॉ दिव्या शर्मा महाराष्ट्र से रीत अर्पित खंडेलवाल, युवराज नवघरे, मध्य प्रदेश से नूर शाह आलम राजस्थान से आयन हालदार आदि सहित 60 चित्रकारों को अमृत कला रंग सम्मान व स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान कर सम्मानित किया गया।
     युवा कुम्भ को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि भारत में कदम कदम पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाएं मौजूद है। उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए मंच की आवश्यकता है। जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका अयोध्या महोत्सव जैसे आयोजन निभा रहे है। युवा इस तरह के आयोजन से खुद को जोड़कर अपने भीतर उत्साह का संचार महसूस करते है।
     इस अवसर पर प्रबन्धक इं रवि तिवारी, महासचिव आकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण द्विवेदी, बाबा विश्वनाथ पीजी कॉलेज के प्रबंधक दिग्विजय सिंह "बुक्कू",  उपाध्यक्ष रेणुका रंजन श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर तिवारी, कोषाध्यक्ष विजय यादव, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी अनुजेन्द्र तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी एसबी सागर, बृजमोहन तिवारी, मोहित मिश्रा, श्रृष्टि सिंह, श्रद्धा तिवारी, श्रुति श्रीवास्तव, एवं सदस्यों में डा निखिल उपाध्याय, ऋचा उपाध्याय, पूजा अरोड़ा, जयांश श्रीवास्तव, गौरव सिंह, उज्जवल चौहान, सौरभ मिश्रा, प्रवीण सिंह, प्रशान्त गौड़, निकिता चौहान उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने