*मुख्य सचिव के आदेश को ठेगें पर रखता है अयोध्या जिला प्रशासन*


*सोहावल/अयोध्या*

उप्र शासन के नव नियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र द्वारा दिये गये यह निर्देश कि एक, जनवरी से दस जनवरी तक, अभियान लगाकर किसानो की हरी भरी फसलो चट, कर रहे छुट्टा और बेसहारा पशुओं को पकड कर गौशाला मे भेजा जाए। लेकिन सोहावल क्षेत्र के दर्जनो गांव का दौरा करने पर ग्रामीणो ने बताया कि इस योजना के बारे मे न हमने सुना न एक भी जानवर पकडे गये। जिस कारण सोहावल तहसील क्षेत्र भर मे इन छुट्टा जानवरों का, आतंक अभी भी जारी है। जिससे किसानों को रात-रात भर जागकर जागकर तथा हांका लगाकर जानवरो को भगाकर अपनी फसल की रखवाली करते है। अम्बर पुर निवासी दयाशंकर मौर्या, मगलसी निवासी गणेश वर्मा राम सिंह पासी, भरथु पुर निवासी केदार नाथ मौर्या,  संजीव सिंह निवासी देवरा कोट, आदि ने बताया कि सोहावल प्रशासन की निष्कृयता  पूर्ण कार्यशैली से किसानों का जीना दुश्वार है। तथा उनके द्वारा फसलो मे लगाई गयी कीमत भी वापस लौटने वाली नही है।इस बारे मे एसडीएम सोहावल अनुराग प्रसाद से पूछने पर उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट, की तथा बीडीओ रशेष कुमार गुप्ता का फोन ही नही उठा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने