++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++
*प्रेस नोट दिनांक 01.09.2021 साइबर क्राइम सेल जनपद अयोध्या। मोबाइल नंबर 9759863028*

*प्रार्थी जयप्रकाश की पत्नी खाते से साइबर ठगी कर निकाले गये 40,000 रूपये साइबर क्राइम सेल, अयोध्या द्वारा कराये गये वापस।*

दिनांक 20.08.2021 को प्रार्थी जयप्रकाश निवासी सहादतगंज थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया एवं बताया कि उनकी पत्नी ने आनलाइन स्पीकर आर्डर किया था जिसे बाद में कैंसिल कर दिया था। पैसे वापसी के लिए उन्होंने गूगल से कस्टमर केेयर का नंबर निकालकर बात किया। तत्पश्चात एक मो0 नं0 से काल आयी एवं उसने स्वयं को स्पीकर कंपनी का ही कर्मचारी बताकर पीड़िता को पैसे वापस कराने का आश्वासन दिया एवं खाते में पहले 2 रूपये भेजकर भरोसा दिलाया। बाद में खाता सम्बन्धित निजी जानकारी लेकर उसके खाते से 40,000 रूपयेे निकाल लिये।  
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध़ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम सेल को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 40,000 रूपये पीड़िता के खाते में वापस कराये गये।  

रूपये वापस होने पर पीड़िता के पति द्वारा साइबर क्राइम सेल का आभार व्यक्त किया गया।

*साइबर क्राइम सेल टीमः-*
*प्रभारी साइबर क्राइम सेल श्री रतन कुमार शर्मा।*
*आरक्षी पंकज कुमार साइबर क्राइम सेल।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने