**अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव**
*CHC मसौधा के प्रभारी फिर एक बार सुर्खियों में*
अयोध्या।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा के अधीक्षक डॉ.अफसर अली अंसारी आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं कभी सीसी कैमरे के मामले में तो कभी महिला आयोग से झड़प के मामले में यह तो कोई न कोई कर्मचारी से झगड़े के मामले में ऐसे ही आज एक कर्मचारी ने भेदभाव को लेकर अधीक्षक पर लगाया आरोप कर्मचारी ने कहा अभी तक इतना अधीक्षक आए और गए लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि संविदा रजिस्टर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नाम निकाल कर दूसरे रजिस्टर में नाम लिखा जाए साइन के लिए जिस पर यह लोग साइन बनाएं। जिस तरह से आज डॉक्टर अफसर अली अंसारी ने कहा इन कर्मचारियों के संविदा के रजिस्टर से हटाकर दूसरे रजिस्टर में नाम लिखा जाए क्योंकि यह लोग छोटे कर्मचारी हैं ये लोग संविदा के रजिस्टर पे साइन नहीं बनायेंगे। बता दें कि आए दिन अधीक्षक को लेकर बवाल होता है इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर। सीएमओ को सब कुछ मालूम है लेकिन सीएमओ कुछ नहीं कहते जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 डॉक्टर सीनियर हैं उसके बावजूद एक जूनियर डॉक्टर को अधीक्षक बनाया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know