'संचारी रोग -  कारण एव निवारण' विषय पर हुई वर्चुअल सभा 
जनपद के सभी राजकीय, वित्तपोषित एवं वित्तविहीन माध्यमिक  विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक वर्चुअल बैठक माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की गई। दिनांक 23 जून को दो चरणों में  जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई। '
संचारी रोग -  कारण एव निवारण'' विषय पर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी विद्यालयों को संचारी रोगों के कारणों व बचाव हेतु आवश्यक शासकीय निर्देश  डी आई ओ एस द्वारा दिए गए।   
राजकीय हाईस्कूल मधवाजोत के प्रधानाचार्य चंदन कुमार पांडेय ने विद्यालय में साफ सफाई अभियान चलाने की बात कही। संचालक राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा के अध्यापक आशीष कुमार वर्मा ने  विद्यालयों में ऐसे वातावरण के सृजन पर चर्चा की जिसमें मुख्य संचारी रोगों जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, दिमागी बुख़ार आदि के प्रति छात्रों व अभिभावकों में जागरुकता बढ़े। 
बैठक में प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव, कांति ,उमेश पांडेय, विनोद कुमार,शहनाज़ अमीन,रक्षा शुक्ला, हफीजुर्रहमान, महिमा विश्वकर्मा, राधिका शर्मा, बिंदुलता, उषा, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।

आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने