जिलाधिकारी की उपस्थिति में 56 लाभार्थियों को कुल दो करोड़ 30 लाख रुपया का ऋण वितरण किया
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अंबेडकरनगर 23 जून 2021। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऑनलाइन स्वरोजगार संगम का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। रोजगार परक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को अपना स्वयं का उद्गम प्रारंभ करने हेतु ऋण वितरण एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत उन्नत टूल किट का वितरण माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से एनआईसी कक्ष में किया गया। इस दौरान अंबेडकर नगर के एनआईसी कक्ष में टांडा विधायक संजू देवी, आलापुर विधायक अनीता कमल, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, एलडीएम आशीष सिंह तथा योजना के लाभार्थी मौके पर उपस्थित रहे। टांडा विधायक संजू देवी तथा आलापुर विधायक अनीता कमल द्वारा जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत महफूज अख्तर को 10लाख का चेक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तनवीरुल इमान को 10 लाख का चेक, ओडीओपी वित्त पोषण योजना के अंतर्गत रेहान अहमद को 10 लाख का चेक, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत बब्लू विश्वकर्मा को टूल किट के साथ 2.50 लाख का चेक तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत मसूद इलाही को 10 लाख का चेक के माध्यम से ऋण वितरित किया गया। जनपद में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत कुल 56 लाभार्थियों को कुल रुपया 2 करोड़ 30 लाख का ऋण वितरित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know