*निजी क्लीनिक के अंदर युवती से दुष्कर्म का मामला*

*क्लीनिक का संचालन बंद, दुकान पर लगा बोर्ड गया हटाया*

*बीकापुर/अयोध्या*
कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा बाजार में संचालित निजी क्लीनिक का संचालन पिछले कुछ दिनों से बंद हो गया है। दुकान पर लगा बोर्ड भी हटा लिया गया है। क्लीनिक का संचालन करने वाला कथित चिकित्सक इस समय दुकान पर दिखाई नहीं पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व शेरपुर पारा बाजार में  प्रयागराज हाईवे के किनारे संचालित एक निजी क्लीनिक पर एक सफाई कर्मी युवक द्वारा एक युवती से दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगने के बाद हड़कंप मच गया था। पीड़िता द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी गंडई गांव के निवासी सफाई कर्मी युवक के विरुद्ध  दुष्कर्म दलित एक्ट सहित अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना 12 जून शाम की बताई जाती है। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। चर्चा है कि क्लीनिक का संचालन करने वाले कथित चिकित्सक के पास कोई मेडिकल की वैध डिग्री भी नहीं है। ऐसे में दवाखाना का संचालन कैसे किया जा रहा था। इसको लेकर लोग सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। जागरूक लोगों का कहना है कि स्वास्थ विभाग और प्रशासन को तहसील क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों एवं चल रहे ऐसे क्लीनिक की जांच किया जाना चाहिए। दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद दुकान पर लगाया गया राज क्लीनिक का बोर्ड हटा लिया गया है।------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने