उपभोक्ता जिनका तीन महीने का बिजली बिल बकाया है, अब उनके घर बिजली विभाग की टीम पहुंचेगी। इसके अलावा बड़े बकाएदारों के यहां भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा बुधवार को उपभोक्ता सेवाओं, बिजली आपूर्ति की समीक्षा के बाद विभाग ऐसे बकाएदारों की सूची तैयार करने में जुट गया है। ऑनलाइन समीक्षा में ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को रियलिटी चेक करने के साथ ही खामियों को सुधारने का निर्देश दिया। साथ ही 1912 व सोशल मीडिया की शिकायतों का निस्तारण करने को कहा। वसूली के लिए अभियान चलाया जाए, लेकिन ध्यान रहे कि किसी उपभोक्ता का उत्पीड़न न हो। वसूली अभियान की निगरानी एमडी स्तर के अधिकारियों द्वारा की जानी है। मंत्री ने ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग करने, उपकेंद्र से सभी फीडरों पर सही वितरण सुनिश्चित करने, पेट्रोलिंग बढ़ाकर कमियों को तत्काल ठीक करने के साथ ही गलत बिलों से जुड़ी समस्या का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि आपूर्ति सुधार से संबंधित जो भी काम विभाग द्वारा कराए गए हैं उसकी और आपूर्ति में व्यवधान आदि की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाए। ग्राम प्रधानों को भी कटौती की जानकारी देनी होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know