चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव निवासी युवक मुस्लिम प्रेमिका से शादी करने के लिए दो साल पहले धर्मांतरण किया था। इस दौरान वह हिंदू रीति रिवाज से ही रह रहा है। बुधवार को दो साल पुराना धर्मांतरण का फार्म वायरल हुआ तो इसकी तस्दीक में जुटी पुलिस ने देर रात पुष्टि की। हालांकि युवक के अनुसार धर्मांतरण के लिए किसी ने जोर जबरदस्ती नहीं की, अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूला।एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर धर्मांतरण फार्म में अमौली गांव निवासी अमित कुमार मौर्य का फार्म वायरल हुआ। इसके बाद चौबेपुर पुलिस अमौली गांव में परिजनों से पूछताछ की तो परिजनों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। शाम तक अमित से पूछताछ हुई तो अमित ने बताया कि मुस्लिम युवती से प्रेम करता था और उससे शादी की। दोनों का नौ माह का एक बच्चा भी है। युवक के अनुसार पत्नी ने इच्छा जताई कि उमरा करने जाना है। इसके बाद बगैर किसी जोर जबरदस्ती और दबाव में आकर दो साल पहले 15 फरवरी 2020 को इस्लाम धर्म अपनाकर दस्तावेज बनवाया। हालांकि कोविड के चलते उमरा भी नहीं किया जा सका। अमित कुमार ने बताया कि एमबीए करने के बाद वर्तमान में जिस चिकित्सालय में नौकरी कर रहा है और अन्य जगहों पर हिंदू नाम का ही प्रयोग किया जाता है।
प्रेमिका से शादी के लिए युवक ने किया था धर्मांतरण, रहता है हिंदू रीति रिवाज से
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know