*10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत*

अयोध्या।

माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन मे एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देशानुसार दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी।  राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/ अपर जनपद न्यायाधीश (एफ0टी0सी0-2) श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री कुलदीप सिंह के विश्रामकक्ष सभी  मजिस्टेªटों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद श्रीमती रिचा वर्मा भी उपस्थित रही। उक्त बैठक में श्री प्रशांत शुक्ला अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम, श्री भगवान दास गुप्ता अपर सिविल जज सी0डि0 द्वितीय, श्री सक्षम द्विवेदी न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम, सुश्री ज्योत्सना राय, सुश्री भव्या श्रीवास्तव न्यायिक मजिस्टेªट, श्री राजदीप सिंह, सुश्री सुप्रिया शर्मा, श्री अंशुमान यादव, सुश्री अंजली पाण्डेय, श्री पंकज कुमार श्री अमर नाथ कुशवाहा, श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, आदि न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमांे के निस्तारण कराये जाने के संबन्ध में तथा लोक अदालत का जन सामान्य में ब्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के संबन्ध में चर्चा की गयी। जिससे अधिक से अधिक मुकदमे (दीवानी, फौजदारी आदि)  से संबन्धित  वादों का सुलह-समझौते के आधार पर  निस्तारण किया जा सके तथा जनता उससे लाभान्वित हो सके।----+++डाक्टरए०के०श्रीवास्तव,  अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने