*अयोध्या l*
*जिला पंचायत सदस्य के 40 विजयी प्रत्याशियों में आधा दर्जन निरक्षर l*----------- देशवासियों का दुर्भाग्य है कि लोकतंत्र में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि जीतने वाले माननीयों की भी कोई योग्यता निर्धारित किया जाता जबकि चपरासी पद की योग्यता निर्धारित है मगर जिन्हें नियम, कानून बनाने का अधिकार दिया गया है वे निरक्षर हो सकते हैं जिसके परिणामस्वरूप वह नौकरशाही का खिलौना बन कर रह जाता है ,इसी क्रम में अयोध्या जिला भी एक बार फिर अपने को प्रमाणित कर रहा है।---------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know