*नाना को परास्त कर नाती बना प्रधान*
*26 वर्ष की उम्र में बड़ागाँव का ग्राम प्रधान बन रच दिया इतिहास*
*सोहावल अयोध्या*
विकास खंड सोहावल की ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद में नाना अब्दुल कलाम व नाती नदीम मलिक ग्राम प्रधान पद पर आमने सामने प्रत्याशी थे। अब्दुल कलाम का चुनाव निशान था अनाज ओसाता किसान तो नदीम मालिक को निशान मिला खड़ाऊँ। दोनों ने निशान आवंटित होने के पश्चात अपना अपना प्रचार शुरू किया। मजे की बात यह की मात्र 26 वर्षीय नदीम मालिक अभी तक अविवाहित है तथा उसने प्रण किया था कि जब तक गाँव का मुखिया नहीं बन जाऊँगा शादी नहीं करूँगा। इसे नदीम की ग्रामवासीये भावुक अपील का परिणाम कहें या उनकी सरलता भरा प्रचार। ग्रामवासियों ने नदीम की इस प्रतिज्ञा को ध्यान रखते हुये उन्हें ग्राम प्रधान चुन लिया।।नदीम को गिनती के बाद 626 वोट मिलें तो अब्दुल कलाम को 507 मत ही प्राप्त हुये। मजे की बात यह रही कि नदीम को चुनाव जीतवाने में उनके मामा गाँव के रोज़गार सेवक मोहम्मद उज़ैर की प्रमुख।भूमिका रही। जिन्होंने गाँव के मनरेगा मजदूरों को नदीम के पक्ष में करने में प्रमुख भूमिका निभाई।--------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know