अयोध्या......
+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++

देवगढ़ में मजदूर बना गाँव का सरकारी मुखिया ( प्रधान ) 

पूरा ब्लॉक :  इस बार पूरा ब्लॉक के गांव देवगढ़ मे प्रधान की सीट अनुसूचित जाति की श्रेणी में आरक्षित होने के कारण देवगढ़ गांव की सरकार (प्रधान) पर मजदूरी करने वाले उदयभान ने जीत दर्ज की। प्रधान पद का चुनाव जीते उदयभान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामजीत कन्नौजिया को 86 मतों से पराजित किया। पेशे से मजदूरी करने वाले उदयभान ने 308 मत हासिल कर सभी को चौंका दिया। वहीं प्रतिद्वंदी रामजीत कनौजिया को 222 मत ही मिले। अतुल सिंह ने बताया कि उदयभान एवं रामजीत के अलावा पूर्व प्रधान रघुवीर कन्नौजिया, दिलीप कुमार, बाले एवं कन्हैयालाल भी चुनाव में किस्मत आजमा रहे थे। जनता ने इनको नकार कर उदयभान प्रधान पद के लिए पसंद किया |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने