*अयोध्या ब्यूूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
*कम्युनिटी किचन व आश्रय स्थलों को पूर्व की भांति सक्रिय किया जाय-कमिश्नर*
कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने पंचायत चुनाव कराने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि अब कोविड नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसके क्रम में कम्यूनिटी किचन एवं आश्रय स्थलों को पूर्व की भांति सक्रिय किया जाए। इससे सम्बंधित विभाग के अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करें।
कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि जनपदों में चिह्नित अस्थायी स्क्रीनिंग कैम्प आश्रय स्थलों पर कम्यूनिटी किचन को तैयार रखा जाय। सभी आवश्यक व्यवस्थायें भी बनाईं जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका तत्काल उपयोग किया जा सकें। बताया कि कम्यूनिटी किचन में कार्य के लिए रखे जाने वाले सभी कार्मिकों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाए।
निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही उनसे भोजन बनाने का कार्य लिया जाय। खाना बनाने व परोसने वाले सभी की नियमित रूप से जांच करायी जाय तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाय। बताया कि प्रवासियों श्रमिकों, कामगारों, मजदूरों व अन्य व्यक्तियों के जनपद आगमन के दृष्टिगत आश्रय स्थलों एवं कम्यूनिटी किचन संचालित किये जाने का आकलन कर आवश्यकतानुसार उसका संचालन कराएं।
यदि स्वयंसेवी संगठन गैर सरकारी संगठनों द्वारा कम्यूनिटी किचन संचालित किए जा रहे है तो उसकी भी नियमित रूप से वहां कार्य करने वाले स्टाफ की आरटीपीसीआर की जांच व सैनिटाइजेशन आदि नियमित रूप से किया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know