मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 04 मई। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 112 है तथा 168 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 28 है तथा 02 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 16 है तथा 04 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 74, गोण्डा में 06, प्रयागराज 03, बाराबंकी 04, बस्ती में 01, कानपुर देहात 01, गौतम बुद्धनगर में 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 1614 तथा 73 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 452783 कुल प्राप्त रिपोर्ट 450469 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 8861 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 441608 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1011 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 163 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1623 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 2314 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 209372 कुल प्राप्त रिपोर्ट 207058 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4680 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 202378 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 481 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 85, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1171 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 2314 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 8794 कुल प्राप्त रिपोर्ट 8794 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 912 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 7882 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 49 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 26, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 23 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 234617 कुल प्राप्त रिपोर्ट 234617 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3269 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 231348 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 481 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 52, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 429 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 70 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 00 है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 8861 कुल ठीक हुए केस 1624, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 01, कुल मृतक संख्या 87, होम आईसोलेशन ओवर 5261, आज होम आईसोलेशन ओवर 316 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 1889 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 551 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 94, महसी में 48, नानपारा में 165, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 70, पयागपुर 87 तथा तहसील सदर 87 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 07 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में 00, नानपारा में 04, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 01, पयागपुर में 01, सदर बहराइच में 00 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232888 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट- राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know