NCR News:राजधानी के मॉडल टाउन इलाके में छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए। देर रात हुए इस दंगल में पांच पहलवान जख्मी हो गए, जिनमें एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी पहचान सागर (23) के तौर पर हुई, जो मॉडल टाउन में ही रहता था। वह दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल का बेटा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस केस में ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान और उसके कुछ साथियों का नाम सामने आया है। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में सुशील पहलवान के नाम का भी जिक्र है। पुलिस उसकी भूमिका को वैरिफाई कर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस के मुताबिक यह घटना देर रात करीब 1 बजकर 21 मिनट पर छत्रसाल स्टेडियम पार्किंग एरिया में हुई। सूचना मिली थी छत्रसाल स्टेडियम में फायरिंग हुई है। दो लड़कों ने गोली चला है। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पांच गाड़ियां खड़ी मिलीं।मॉडल टाउन थाने के पुलिस स्टाफ को पता लगा एमसीडी कॉलोनी निवासी सोनू (37), मॉडल टाउन निवासी सागर (23), रोहतक हरियाणा निवासी अमित कुमार (27) दो अन्य पहलवानों को अस्पताल में पीसीआर ने भर्ती कराया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने