मिर्जापुर। चक्रवात ताउते का प्रभाव जिले में भी आंशिक रूप से दिखा। सोमवार की रात तेज हवा व गरज-चमक के साथ शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह भी जारी रही। बारिश के चलते लोगों को उमस व गर्मी से निजात मिली। हालांकि बारिश के सड़कों और गलियों में जगह-जगह पानी भर गया। बुधवार को भी इसी तरह मौसम बने रहने की संभावना है। गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
तेज हवा के चलते कई इलाकों की बत्तियां गुल हो गईं। नाले और नालियां जाम होने से कुछ स्थानों पर घर-आंगन में पानी घुसने से लोग परेशान दिखे। आंधी-तूफान के चलते कोई विशेष क्षति तो नहीं हुई, लेकिन हवा का रुख तेज होने से आम के फसलों को नुकसान हुआ। पानी बरसता देख किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। धान नर्सरियों की तैयारी में किसान फावड़ा व कुदाल लेकर खेतों की ओर निकल पड़े। पड़री, भोर में आए आंधी-पानी से कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। खेत में पड़े गेहूं के भूसे भीग गए।
तेज हवा के चलते कई इलाकों की बत्तियां गुल हो गईं। नाले और नालियां जाम होने से कुछ स्थानों पर घर-आंगन में पानी घुसने से लोग परेशान दिखे। आंधी-तूफान के चलते कोई विशेष क्षति तो नहीं हुई, लेकिन हवा का रुख तेज होने से आम के फसलों को नुकसान हुआ। पानी बरसता देख किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। धान नर्सरियों की तैयारी में किसान फावड़ा व कुदाल लेकर खेतों की ओर निकल पड़े। पड़री, भोर में आए आंधी-पानी से कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। खेत में पड़े गेहूं के भूसे भीग गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know