पिछले साल अक्तूबर में एसएसपी आवास पर पहुंचकर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले दुराचार के आरोपित इंस्पेक्टर अमित कुमार को पदावनत कर उप निरीक्षक बना दिया गया है। इन दिनों वह जौनपुर में तैनात है। उसकी पत्नी ने डीजीपी से शिकायत की थी। बताया था कि इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति के दौरान उसने अपने ऊपर दर्ज केस छिपाये थे। जांच के बाद अमित कुमार को पदावनत कर दिया गया है।मेरठ में सिविल लाइंस के मानसरोवर क्षेत्र की रहने वाली पत्नी ने 26 जून 2018 को डीजीपी से शिकायत की थी। बताया था कि उनके पतिपर कई मुकदमे दर्ज हैं। प्रोन्नति के समय उसने ये सारी जानकारियां छिपा ली थीं। उल्लेखनीय है कि मथुरा की एक युवती की तहरीर पर पिछले वर्ष 8 जनवरीको वाराणसी के महिला थाने में उस समय क्राइम ब्रांच में तैनात रहे इंस्पेक्टर अमित कुमार पर दुराचार समेत कई आरोपों में मुकदमे दर्ज हुए थे। अमित कुमार युवती को लगातार धमकी भी देता था। धमकी देने के मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया तो वह अक्तूबर 2020 में एसएसपी आवास पर पहुंच गया था। वहां पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी देने लगा था। तब आईजी रेंज वाराणसी के आदेश पर उसका तबादला जौनपुर कर दिया गया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने