कई प्रकार की मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए डॉ. वेणुगोपाल झंवर गुरुवार से नि:शुल्क हेल्प लाइन सेवा शुरू करेंगे। डॉ. झंवर ने बताया कि कोरोना काल ने लोग बेचैनी, घबराहट, चिंता, अनिद्रा, चिड़चिड़ाहट, झल्लाहट, पारिवारिक कलह, अवसाद, अंजाने भय जैसी कई समस्याओं से सूझ रहे है। अब आत्महत्या के भी मामले सामने आ रहे है। इसे देखते हुए हेल्प लाइन सेवा सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक चालू रहेगी। यह सेवा देवा के निदेशक डॉ. वेणु गोपाल झंवर एवं मोहिनी झंवर के निर्देश में चलेगी।हेल्प लाइन के नम्बर और समय इस प्रकार है
9-12pm: 7307682020 , 7307681177
12-3pm: 7307677988 , 91700640753-5pm: 7307693546 , 7307681230
5-8pm: 7307681230 , 7307686160
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know