पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान मंगलवार को मिर्जापुर और आजमगढ़ में बावल हो गया। मिर्जापुर में प्रमाण पत्र देने में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा तेज हुआ तो पुलिस और पीएसी ने लाठीचार्ज कर दिया। आजमगढ़ में चुनाव परिणाम से आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग भी की। 

मिर्जापुर के जिला पंचायत में प्रत्याशियों को दिए जा रहे प्रमाण पत्र के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए निर्दल प्रत्याशी के समर्थक समाजवादी पार्टी के नेताओं से भिड़ गए। बीच बचाव करने पर पुलिस से भी हाथापाई कर ली। मामले को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पहाड़ी ब्लाक के वार्ड नंबर दो से समाजवादी पार्टी की राधा देवी प्रत्याशी हैं। उनके विपक्ष में किरण धर दुबे प्रत्याशी हैं। 

समाजवादी पार्टी के कुछ पदाधिकारी जिला पंचायत परिसर के अंदर घुसे। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अपने पुत्र संजय का प्रमाण पत्र कब मिलेगा यह जानकारी करने गए थे। जिला पंचायत गेट के बाहर खड़े किरण धर दुबे के समर्थकों ने हंगामा किया और धांधली का आरोप लगाते हुए अंदर घुस गए। आरोप लगाते हुए सपा पदाधिकारियों से भिड़ गए। बीच बचाव करने पर पुलिस से भी हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। मौके पर सीओ सिटी, एएसपी सिटी, एडीएम मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला संभाला।वहीं, आजमगढ़ में मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य व उसके समर्थक मंगलवार की दोपहर सड़क पर उतर गए। गोधौरा के पास सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने प्रत्याशी सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इस पर ग्रामीण आक्रोशित होकर पथराव कर दिए। जान बचाने के लिए दो पुलिसकर्मी गांव में भागकर एक घर में खुद को बंद कर लिया। साथी पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। गांव में अफरा-तफरी मच गई। तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पहुंची पुलिस तैनात की गई है। मेंहनगर थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई हैं। 

जहानागंज थानाक्षेत्र के गोधौरा गांव निवासी कन्हैया कुमार राव जिला पंचायत सीट धरवारा से चुनाव लड़ा था। कन्हैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना के दौरान सोमवार को 190 मत से मैं चुनाव जीत चुका था। आरओ ने मतगणना में धांधली करते हुए कविता चौहान को 1200 मतो से विजयी घोषित कर दिया। आरओ से शिकायत करने पर उसने एक नहीं सुनी। जिसके विरोध में कन्हैया कुमार समर्थको के साथ मंगलवार की दोपहर जहानागंज पहुंचे। ब्लाक के पास आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया। वे डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाए। करीब एक घंटा जाम के दौरान वाहनों की कतारें लग गईं।

सीओ सदर सिद्धार्थ तोमर के पहुंचने पर मामला शांत हो गया। लोग घर को लौट रहे थे। इस बीच पुलिस ने रास्ते से कन्हैया कुमार राव व रोमी कुमार को हिरासत में ले लिया। जिससे गांव के लोग आक्रोशित हो गए। गोधैरा गांव के पास आजमगढ़-गाजीपुर गांव को जाम कर दिया। पुलिस की ओर से लाठी भांजने पर गांव के लोग आक्रोशित हो गए और पथराव कर कर दिया। पुलिस व ग्रामीणों में ईंट पत्थर चलने लगे।दो पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए गांव की ओर भागे। एक घर में घुस कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। गांव के लोगों ने घर को घेर लिया। पुलिस ने साथी पुलिसकर्मियों को बचाने और भीड़ को हटाने के लिए कई राउंड फयरिंग की। इस दौरान करीब एक घंटा तक पुलिस ने मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया। मामला तनावपूर्ण बना हुआ है। मेंहनगर थाना प्रभारी सुनिल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। एसपी सिटी पंकज कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई। एसपी सिटी ने कहा रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने