*बहराइच*
जनपद मे सात ब्लाको पर प्रधानी के चुनाव हुए।
- विशेश्वरगंज के स्व. विपिन मिश्रा की पत्नी सुनीता मिश्रा 468 मतों से ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की व पुरैना से पूनम देवी ने अपनी जीत दर्ज कराई है।
- मिहींपुरवा के मोतीपुर से अजय कुमार वर्मा उर्फ बाबू ने 77 ओटो से जीत हासिल की व पुरैनारघुनाथपुर से जोगिंदर ने 400 ओटो से अपनी जीत दर्ज कराई।
- कैसरगंज के ग्राम परसेण्डी से रियाज अहमद ने 7 वोट से जीत हासिल की।
- फखरपुर के ग्राम ढखेरवा से जगदंबा प्रसाद वर्मा ने अपनी जीत दर्ज कराई।
- चित्तौरा विकास खंड के बरई विलासा ग्रामपंचायत से अतीकुर्रहमान ने जीत दर्ज कराई।
- महसी ब्लाक के बकैना ग्राम पंचायत से रीनू देवी ने जीत दर्ज कराई।
- शिवपुर विकास खंड से स्वप्निल सिंह ने अपनी जीत दर्ज कराई।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know