NCR News:पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने रविवार को जनता के सुविधा की दृष्टि से एक नया हैल्पलाइन नम्बर जारी किया है। घर में कोरोना संक्रमित रोगी होने पर बायोमेडिकल कचरे के उठान के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी इस नये हैल्पलाइन नम्बर 8929537939 पर संपर्क किया जा सकता है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की एक टीम बहुत ही एहतियात के साथ कोरोना संक्रमित घर से बायोमेडिकल वेस्ट उठाकर इसका निष्पादन करेगी, जिससे अन्य लोग इसके कारण संक्रमित ना हो सकें।यह हैल्पलाइन नम्बर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेगा। इस नम्बर के अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के हेल्प लाइन नम्बर 155303 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा इस हैल्पलाइन नम्बर पर कोरोना से संबंधित शिकायतें सुझाव दिये जा सकते है और यदि किसी घर में कोराना संक्रमित व्यक्ति है तो इस नम्बर पर घर सेनीटाइज करने के लिए भी कहा जा सकता हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने