सख्ती से वीक एंड लाक डाउन का करे पालन: शमसाद अहमद
बहराइच। शहर की प्रसिद्ध सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद ने लोगों से कोबिड 19 की दूसरी तेज लहर के प्रकोप से बचाव को स्वयं सख्ती से वीक एंड लाक डाउन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह पर अमल करे। विशेषकर मास्क का अनिवार्य रूप से पहने। हाथ को बार बार साबुन से धोये या सेनेटाइजर से सेनेटाइज करे। कोरोना के मरीजों की बढ़ती चेन को तोड़ने के लिए 35 घंटे के वीक एंड लाक डाउन में घरों में रहे। इसके बाद भी आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले। सोशल डिस्टेंस बनाए रखे। कोरोना की चेन टुटने को यह अति आवश्यक है। घरो में रहकर रमजान की इवादत करे।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know