प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार से चिंतित दिखे। उन्होंने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिला प्रशासन के अफसरों से मरीजों के बेहतर इलाज के लिए टेस्टिंग, बेड, दवाइयां, वैक्सीन और मानव संसाधन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता से जनता की हर संभव मदद के लिए तत्काल कार्रवाई करें। 

दिल्ली स्थित अपने कार्यालय से प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा की। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कोरोना के रोकथाम व इलाज के लिए उठाये जा रहे कदमों की बिंदुवार जानकारी उपलब्ध करायी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन करायें। साथ ही 45 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें। घंटेभर चली बैठक में प्रधानमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। यह भी कहा कि बचाव व सतर्कता के साथ इस समय आपकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने