अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे महामारी कोविड-19 के चलते जहां एक तरफ लोग खुद सुरक्षित रहने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं और भीड़ से दूरी बना रहे हैं वही मंदिरों में भी सन्नाटा सा दिखाई दे रहा है। भगवान श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों की भीड़ काफी हल्की दिखाई दी। आलापुर क्षेत्र के रामनगर स्थित पंचमुखी श्री हनुमान जी की भव्य है मंदिर। हर वर्ष यहां पर भगवान के जन्मोत्सव के दिन देखने के लिए मिलता था अलग ही नजारा। सभी भक्तगण एक एकाग्र चित्त होकर एक दूसरे के साथ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते थे और भगवान से आशीर्वाद लेकर प्रसाद वितरण करते थे व एक दूसरे को बधाई भी देते थे लेकिन अब की बार वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते मंदिरों में सन्नाटा सा दिखाई दिया। पुजारी वरुण तिवारी ने बताया कि हर वर्ष भक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे और भव्य रूप से भगवान हनुमान जी की जयंती मनाते थे। लेकिन अब की बार कोरोना कॉल से निपटने के लिए लोग अपने घरों में ही पूजा अर्चना भगवान हनुमान जी की कर रहे हैं और बाहर कम से कम लोग निकल भी रहे हैं। सरकार की भी मंशा है कि लोग 2 गज दूरी मास्क है जरूरी के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें और स्वयं सुरक्षित रहें और भीड़ - भाड़ से दूरी बनाए रखें।
कोविड-19 के चलते फीका पड़ा श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know