NCR News:दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार को एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। मां का आरोप है कि उनका बेटा मोहल्ले में जय श्रीराम का नारा लगाता था, इसलिए उसका कत्ल किया गया। वहीं, पुलिस का दावा है कि मृतक और आरोपी दोस्त थे। उनका बर्थडे पार्टी में झगड़ा हुआ था। वारदात को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।मृतक का नाम रिंकू शर्मा है। वह बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। रिंकू के परिवार का यह भी दावा है कि इससे पहले रिंकू ने पिछले साल 5 अगस्त को इलाके में श्रीराम रैली निकाली थी। तब भी आरोपियों की तरफ से ऐतराज जताया गया था।पुलिस का कहना है कि रिंकू अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। वहां दोस्तों से उसका झगड़ा हो गया। घर लौटते समय चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई। आउटर दिल्ली पुलिस DCP कोन का कहना है कि सभी लोग एक ही इलाके के रहने वाले हैं और एक दूसरे को जानते हैं। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने