NCR News:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में भारत-चीन बॉर्डर के हालात को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक तक कह डाला। बोले- वे चीन के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने लद्दाख में फिंगर 3 से 4 के बीच की जमीन चीन को सौंप दी, जबकि फिंगर 4 तक भारत की पवित्र जमीन थी। मोदी ने चीन के सामने अपना मत्था टेक दिया है।इसके बाद केंद्र सरकार ने जवाब दिया कि पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग त्सो इलाके में डिसएंगेजमेंट के लिए चीन के साथ हुए समझौते के लिए कोई भी जमीन नहीं छोड़ी है। जो लोग हमारे जवानों की कुर्बानी से संभव हुई उपलब्धियों पर संदेह करते हैं, वास्तव में वे उनका अपमान कर रहे हैं।रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह दावा पूरी तरह गलत है कि भारतीय इलाका फिंगर 4 तक है। भारत की सीमा नक्शे में दिखाए मुताबिक है। इसमें 43000 वर्ग किमी का वो इलाका भी शामिल है, जिस पर 1962 से चीन का गैर कानूनी कब्जा है। यहां तक कि भारत के हिसाब से LAC भी फिंगर 8 तक है, कि फिंगर 4 तक। यही कारण है कि भारत ने फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग करने के अधिकार को बनाए रखा है।इधर, गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया के जरिए राहुल पर पलटवार किया। रेड्डी ने सवाल किया कि चीन को जमीन किसने दी? नेहरू से पूछिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने