अम्बेडकर नगर । नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलमान के नेेतृत्व में दिनाक - 26/01/2021 को सुबह 9:00 Am सलामी गेट पर 26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) के शुभ अवसर पर झँडा फहरा के राष्ट्रगान पढ़कर झँडा को सलामी दिया गया। जिसमे नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलमान,नगर उपाध्यक्ष मुस्ताक, नगर सचिव अजीम, वरिष्ठ नेता शब्बीर अहमद, नगर मीडिया प्रभारी मोहम्मद ज़ैद, वार्ड अध्यक्ष अफरोज़, वार्ड उपाध्यक्ष मारूफ, रेहान, हलीम हास्मि, नौशाद अमन आदि लोग मौजूद रहे ।
दरगाह मे aimim पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर झण्डा फहरा के झण्डा को सलामी दिया गया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know