अम्बेडकर नगर । अकबरपुर से लेकर शहजादपुर नयी सड़क फौहार तिराहा हर जगह पुलिस रही तैनात हर बैरेकेटिंग पर रही पैनी नजर पुलिस प्रशासन ने बताया की सब्जीमंडी, नाका, फौहारे तिराहे से सुबह 5:00 से लेकर ऱात्रि 9:00 बजे तक फोरविलर गाडी का रहेगा अन्दर जाने की अनुमति नही दी जाएगी ! जिसको लेकर सी.वो.सिटी नवीन सिंह, कोतवाली प्रभारी अमितप्रताप सिंह एंव चौकी प्रभारी रहे मौजूद मय फोर्स के साथ हर बैरेकेटिंग का किया निरिछण सुरक्षा की दृष्टि से बाजार रही गुलजार खरीददार बिना भीड़ के शांन्ति से समान लेकर वापस गये! कोरोना 19 को देखते हुए सी.वो.सिटी ने दुकानदार वा आम जनता को किया जागरूक ।
कोरोना 19 को देखते हुए सी.ओ.सिटी ने दुकानदार वा आम जनता को किया जागरूक
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know