दबंगों ने घर में घुसकर कई लोगों को किया लहूलुहान 

बलरामपुर / जनपद के थाना महराजगंज तराई  अंतर्गत ग्राम जमुनपुर रूपनगर निवासी सत्रुहन पुत्र बेलौरा ने दबंगों पर मार पीट करने का आरोप लगते हुये  सख्त कार्यवाही की माँग की है । 
बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई में कुछ दबंगों ने रूपनगर के शत्रुहन की पिटाई का मामला प्रकाश मे आया है । तहरीर के अनुसार पीड़ित ने दबंगों के  विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है ।
 पीड़ित शत्रुहन के अनुसार भंडारी यादव पुत्र प्रभुनाथ,बिन्नू पुत्र भंडारी,समरजीत यादव पुत्र भंडारी, रामनारायण पुत्र स्वामी निवासीगण ग्राम जमुनपुर रूपनगर थाना महाराजगंज तराई ने रंजिश के चलते उनपर लाठी, डंडा,  तलवार लेकर घर में घुस आए तथा भद्दी भद्दी गालियां दिया । 
लात - मूका ,थप्पड़ लाठी , डंडे से मारने लगे।  बचाव मे आयी शत्रुहन की पत्नी को भी विपक्षियों ने  लाठी-डंडों से पीटा व पीड़ित के लड़के को जान से मार डालने की नियत से धारदार हथियार से उसके सर पर हमला कर दिया ।
 शत्रुहन के लड़के का सर फट गया जिससे सर मे गंभीर चोटें भी आगई । हल्ला सुनकर मौके पर अन्य ग्रामवासी भी आ गए । इतने मे जान से मार डालने की धमकी देते हुए दबंग भाग निकले।
पीड़ित ने बताया कि पत्नी और बच्चे को लेकर थाने पर तहरीर दिया गया है  ।इससे पीड़ित परिवार काफी सहमा हुआ हैऔर मामले से काफी आहत है पीड़ित ने खुद व परिवार  के जान को खतरा बताया है 
उक्त के संबंध मे एसओ महाराजगंज ने बताया है कि मामले मे सुसन्गत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । 





उमेश चन्द्र तिवारी 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने